समाचार शगुन उत्तराखंड
प्रधानाचार्य सीधी भर्ती परीक्षा प्रक्रिया रद्द किए जाने, सभी स्तरों की पदोन्नति सूची जारी किए जाने, स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू किए जाने, वेतन विसंगतियां ठीक किए जाने को लेकर चल रहा राजकीय शिक्षक संघ का आंदोलन आज 38 वें दिन भी जारी रहा।शिक्षकों ने काली पट्टी बांध शैक्षणिक कार्य किया। संगठन के प्रांतीय नेता नवेंदु मठपाल के अनुसार संगठन की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए निर्णय के क्रम में आंदोलन को तेज करते हुए 28 सितम्बर को अल्मोड़ा में कुमाऊं मंडल की और श्रीनगर में गढ़वाल मंडल की रैलियां आयोजित की जाएंगी।सरकार यदि तब भी नहीं चेती तो शिक्षा मंत्री आवास घेरो रैली देहरादून में आयोजित की जाएगी। मठपाल ने कहा विभागीय वरिष्ठ अधिकारी संगठन के पदाधिकारियों से वार्ता करने के बजाय अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए बिना तथ्यों के तर्क हीन गैर ज़िम्मेदाराना ढंग से पदोन्नति न होने का कारण शिक्षकों के कोर्ट जाने को बता रहे जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। इस मौके पर नवेंदु मठपाल, मनोज जोशी, सीपी खाती, दिनेश निखुरपा, संत सिंह, महेंद्र आर्य, शैलेन्द्र भट्ट, बालकृष्ण चंद, नरेश कुमार, जया बाफिला, प्रदीप शर्मा, जया बाफिला, पद्मा, हेमलता जोशी मौजूद रहे।