शिक्षकों का आंदोलन उग्र, सैकड़ों अध्यापक बीईओ कार्यालय पर गरजे

समाचार शगुन उत्तराखंड 

राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर चल रहा आंदोलन अब उग्र होने लगा है। आंदोलन के आठवें दिन आज सोमवार 25 अगस्त को सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकाओं ने खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में धरना ,प्रदर्शन किया।कार्यक्रम की शुरुआत हीरा सिंह राणा,गिरीश तिवारी गिर्दा के गीतों से हुई। धरना स्थल पर हुई सभा को संबोधित करते हुए प्रांतीय संयुक्त मंत्री जगदीश बिष्ट ने कहा ने कहा जब तक प्रधानाचार्य सीधी भर्ती प्रक्रिया पर रोक नहीं लगती,सभी स्तरों की पदोन्नति सूची निर्गत नहीं होती, स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरु नहीं होती और सभी प्रकार की वेतन विसंगति ठीक नहीं की जाती आंदोलन जारी रहेगा।वक्ताओं ने मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल गोबिंद राम जायसवाल के रवैए के प्रति आक्रोशित हो उन्हें तत्काल स्थानांतरित किए जाने की मांग भी की।वक्ताओं ने क्लस्टर स्कूल योजना को सरकारी शिक्षा का निजीकरण बताते हुए इसको भी रोकने की मांग की।धरना प्रदर्शन के पश्चात सभी शिक्षक ने जुलूस निकाला और खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेज समस्याओं के तत्काल निस्तारण की मान की।प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष मनोज तिवारी,नंदराम आर्य,मनिता कटारिया,संजय कुमार,उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन के जिला उपाध्यक्ष सुभाष गोला ने धरनास्थल पर पहुंच अपना पूर्ण समर्थन व्यक्त किया।
इस अवसर पर नवेंदु मठपाल,ब्लाक अध्यक्ष संजीव कुमार, मंत्री अनिल कड़ाकोटी, अजीम सैफी, शैलेन्द्र जोशी, नरेंद्र पटवाल, , जसी राम आर्य,राकेश ध्यानी,रमेश चंद्र, बालकृष्ण चंद्र संजीव कुमार प्रदीप कुमार आशीष भारती रमेश चंद्र सत्यवली ,महेंद्र आर्या, जया बाफिला,इकबाल हुसैन,गीता विनोद ,रेखा रानी, ममता बलोदी ,रेखा शर्मा, रमेश बिष्ट,अजय धस्माना,दिनेश रावत,ललित पाठक, जीवन चंद्र पांडे, हेमलता गोस्वामी, जीत पाल कठायत मनीषा सक्सेना,नवीन जोशी, भावना जोशी, आशीष अग्रवाल ,मीनाक्षी नेगी, दीप्ति तिवारी, ललित धामी, प्रभात सक्सेना, लोकेश रावत सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here