समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर हाईस्कूल, इंटर कालेजों में शिक्षक शिक्षिकाएं चौथे दिन गुरुवार को भी शिक्षण बहिष्कार में रहीं। जिसके कारण प्रदेश के सभी सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में आज भी पढ़ाई नहीं हुई। धरना-प्रदर्शन पर रोक के उत्तराखंड सचिव रविनाथ रमन के आदेश का भी आंदोलन पर कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा। रामनगर ब्लाक में शिक्षक पदाधिकारियों नवेंदु मठपाल, ब्लाक अध्यक्ष संजीव कुमार,मंत्री अनिल कड़ाकोटी के नेतृत्व में एक टीम ने विभिन्न विद्यालयों में जा शिक्षक शिक्षिकाओं से संपर्क किया। शिक्षक प्रतिनिधियों ने कहा जब तक प्रधानाचार्य सीधी भर्ती प्रक्रिया पर रोक नहीं लगती, सभी स्तरों की पदोन्नति सूची निर्गत नहीं होती, स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरु नहीं होती और सभी प्रकार की वेतन विसंगति ठीक नहीं की जाती आंदोलन जारी रहेगा। 25 अगस्त को ब्लाक मुख्यालय पर होने वाले धरना प्रदर्शन को लेकर राजकीय इंटर कालेज में बैठक भी की गई। तय किया गया कि ब्लाक के सभी शिक्षक 25 अगस्त को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में शत प्रतिशत भागीदारी करेंगे। बैठक में जानकारी दी गई कि प्रभारी प्रधानाचार्य भी आंदोलन के समर्थन में अपना प्रभार त्याग कर खंड शिक्षा अधिकारी को सौंप देंगे। इस अवसर पर नवेंदु मठपाल,संजीव कुमार,अनिल कड़ाकोटी, अजय धस्माना ,तिलक जोशी, नरेंद्र पटवाल रमेश चंद्र, बालकृष्ण चंद्र संजीव कुमार प्रदीप कुमार आशीष भारती रमेश चंद्र सत्यवली, शिवाकांत, गीता विनोद, रेखा रानी, ममता बालोदी, रेखा शर्मा, ललित पाठक, जीवन चंद्र पांडे, हेमलता गोस्वामी, जीत पाल कठायत मनीषा सक्सेना भावना जोशी, मीनाक्षी नेगी, दीप्ति तिवारी, मीना कुटियाल, विभा बुधानी, प्रभात सक्सेना, लोकेश रावत सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।