ढेला के आदित्य और हार्दिक ने ताइक्वांडो में जीता पदक, विद्यालय पहुंचने पर हुआ स्वागत

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड

 

रामनगर के राजकीय इंटर कालेज ढेला के बारहवीं के छात्र आदित्य बोरा और हार्दिक खड़का ने अपने कोच तरुण भट्ट के दिशा निर्देशन में ताइक्वांडो में राज्यस्तर पर मेडल प्राप्त किए,विद्यालय पहुंचने पर दोनों ही छात्रों का आज भव्य स्वागत किया गया। ढेला के अंग्रेजी प्रवक्ता नवेंदु मठपाल के अनुसार ताइक्वांडो खिलाड़ी आदित्य बोरा ने 17-19 आयु वर्ग में उत्तराखंड मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के लिए चयनित हुए हैं। राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी) ढेला, रामनगर के छात्र आदित्य ने यह उपलब्धि अपने कोच तरुण भट्ट के मार्गदर्शन में प्राप्त की है।
आदित्य की मालती देवी, जो गृहिणी हैं, और पिता प्रताप सिंह बोरा, कॉर्बेट नेशनल पार्क में कार्यरत हैं। उत्तराखंड सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना, राज्य भर में युवा खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए एक विशेष पहल है। इस योजना के तहत, चयनित एथलीटों को एक वर्ष के लिए ₹2,000 का मासिक वजीफा और खेल उपकरणों के लिए ₹10,000 का एकमुश्त अनुदान मिलता है – जिससे उन्हें बेहतर संसाधनों के साथ अपने प्रशिक्षण और प्रतियोगिता के लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद मिलती है। ढेला इंटर कालेज के ही दसवीं के छात्र हार्दिक खड़का 7 बार राज्य स्तरीय खिलाड़ी रह चुके हैं, उन्होंने ओपन स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता है। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज जोशी, सीपी खाती, हरीश कुमार, नवेंदु मठपाल, महेंद्र आर्य, दिनेश निखुरपा, संत सिंह, शैलेंद्र भट्ट, सुभाष गोला,बालकृष्ण चंद,प्रदीप शर्मा, जया बाफिला,उषा पवार,हेमलता जोशी,पद्मा,संजीव कुमार,नरेश कुमार,प्रताप सिंह बोरा , मालती देवी , ख्याली दत करगेती ,मुकुल पंत,आनंद सिंह बिष्ट, विमला देवी,पुष्पा देवी समेत बड़ी संख्या में गांववासी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here