समाचार शगुन उत्तराखंड
सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर गैंग का सरगना गिरफ्तार
= एसटीएफ ने देहरादून से दबोचा ,10 हजार रुपए ईनाम भी था घोषित
ऊधमसिंह नगर, रुद्रपुर। एसटीएफ और पुलिस ने सेना में नौकरी लगवाने का झांसा देकर बेरोजगारों से ठगी करने वाले गिरोह के सरगना को देहरादून से गिरफ्तार किया है। जनपद पिथौरागढ़ के जौलजीबी थाने से गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित आरोपी पर दस हजार का ईनाम घोषित था। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल के मुताबिक निकली बिहार एक्सटेंशन बपरोला पश्चिमी दिल्ली निवासी पंकज सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर जनपद पिथौरागढ़ में नवयुवकों से सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे धोखाधड़ी कर थाना क्षेत्र जौलजीबी से लगभग 70 लाख रुपये तथा पिथौरागढ़ व जाजरदेवल थाना क्षेत्रों आदि से लाखों रुपये की ठगी की थी। शातिर ठगों ने मिलकर एक गैंग बनाया था जिसका लीडर पंकज सिंह था। गैंग लीडर पंकज सिंह अपने 3 साथियों के साथ मिलकर आईटीबीपी, सीआरपीएफ, बीएसएफ में नौकरी दिलाने के नाम पर जौलजीबी, पिथौरागढ़ व जाजरदेवल आदि क्षेत्रों में नवयुवकों को गुमराह कर धनोपार्जन करता था। उसके भय से कोई भी व्यक्ति उसके खिलाफ मुकदमा लिखवाने की हिम्मत नही जुटा पाता था। जिस पर प्रभारी निरीक्षक जौलजीबी ने 16 दिसम्बर 2023 को गैंग के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट में एक मुकदमा थाना जौलजीबी में दर्ज करवाया था। राज्य के कई और थानों में भी इस गैंग के सदस्यों के विरुद्ध ठगी व धोखाधड़ी के मुकदमें दर्ज हैं, तभी से पंकज सिंह फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी को लेकर टीम लगातार काम कर रही थी। उन्होंने बताया कि बुधवार रात टीम को पंकज के देहरादून में होने का महत्वपूर्ण सूचना मिली, जिस पर टीम ने दबिश देकर पंकज सिंह को थाना राजपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में एसटीएफ के एएसआई प्रकाश भगत की अहम विशेष भूमिका रही। इस कार्रवाई में एसआई बृजभूषण गुररानी, एसआई यादवेन्द्र बाजवा, एसआई विद्यादत्त जोशी,मुख्य आरक्षी संजय,महेन्द्र नेगी, विजेन्द्र चौहान, मोहन असवाल, रियाज अख्तर, रविन्द्र बिष्ट समेत पिथौरागढ़ के निरीक्षक संजीव कुमार, निरीक्षक प्रकाश चन्द्र जोशी, आरक्षी पूरन सिंह,आरक्षी जीवन सिंह आदि शामिल थे।