समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
स्पेशल टॉस्क फोर्स (एंटी नारकोटिक्स) कुमाऊं यूनिट उत्तराखंड ने जिला चमोली पुलिस व पिंडर वन रेंज टीम तथा वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो के साथ मिलकर दो अंतर्राज्यीय वन्य जीव तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चार भालुओं की पित्त की थैलियां बरामद हुई है, उनका वजन करीब 460 ग्राम है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने आज शुक्रवार 24 मई को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि स्पेशल टॉस्क फोर्स की एंटी नारकोटिक्स टीम ने पुलिस व वन विभाग के साथ मिलकर संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए बीती 23 मई को जिला चमोली के थाना थराली क्षेत्र के देवाल स्थित हास्पिटल तिराहे के पास से दो अंतर्राज्जीय वन्य जीव तस्कर बलवंत सिंह निवासी ग्राम बाण थराली चमोली व मेहरबान सिंह निवासी ग्राम कालिंग थाना थराली को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से भालू की पित्त की थैलियां बरामद हुई हैं। पकड़े गये तस्कर पिछले कई सालों से उत्तराखंड में वन्य जीव अंगों की सप्लाई कर रहे थे। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे हिमालय क्षेत्र में भालू का शिकार कर उसकी पित्त की थैली को निकाल लेते थे और उसे सुखाने के बाद महंगे दामों में बेचते थे। दोनों के खिलाफ थाना थराली में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। टीम में इंस्पेक्टर पावन स्वरूप, उपनिरीक्षक विपिन चंद्र जोशी, एएसआई जगवीर शरण, मनमोहन सिंह, वीरेंद्र चौहान, इशरार अहमद तथा थराली पुलिस थाने के एसआई विनोद रावत, कांस्टेबल कृष्णा कुमार व प्रफुल्ल नौटियाल शामिल थे।