जुजुत्सु नेशनल चैंपियनशिप को‌ खिलाड़ियों का चयन, 23 फरवरी से यहां होगा खेल

समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड 
जुजुत्सु एसोसिएशन ऑफ नैनीताल के महासचिव एवं जुजुत्सु प्रशिक्षक विनोद लखेरा ने बताया कि जुजुत्सु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में सीनियर जुजुत्सु नेशनल चैंपियनशिप 23 फरवरी से 25 फरवरी तक देहरादून के मल्टीपरपज हॉल परेड ग्राउंड में आयोजित की जाएगी। जिसमें जय दुर्गा मार्शल आर्ट अकेडमी हल्द्वानी के सीनियर खिलाड़ी बालक वर्ग में प्रिंस लखेरा, आदर्श शर्मा ,विकी मुखिया, विशाल मेहता, पार्थ वर्मा, पारस रौतेला, कुनाल सागर एवं बालिका वर्ग में उन्नति बिष्ट, सुहानी बिष्ट, मीनाक्षी ऐरी, वैभव सिंह पड़ियार, रुद्राक्ष नेगी, दिव्यांशु कार्की, गायत्री राजपूत का चयन हुआ है। इन सब खिलाड़ियों का चयन जुजुत्सु स्टेट चैंपियनशिप 2023 में स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर किया गया है। इन सभी खिलाड़ियों की उपलब्धि पर जुजुत्सु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष विनय कुमार जोशी, सहायक निदेशक खेल राशिका सिद्दीकी, प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी जानकी कार्की, उप जिला क्रीड़ा अधिकारी वरून बेलवाल, जुजुत्सु एसोसिएशन ऑफ नैनीताल के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह रावत, ऋषिपाल भारती, प्रकाश पांडे, सुमन साह, शालिनी भट्ट, मनोज उप्रेती आदि ने हर्ष जताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here