समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप में हल्द्वानी स्पोर्ट्स छात्रावास की टीम ने देहरादून स्पोर्ट्स कॉलेज की टीम को पराजित कर फाइनल अपने नाम किया। नैनीताल जिले की फुटबॉल टीम लंबे समय बाद यह उपलब्धि हासिल कर पाई है। इसमें हल्द्वानी कोच किशोर पाल का अहम रोल है। 15 जुलाई मंगलवार को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में महात्मा गांधी इंटर कालेज की टीम ने पेनाल्टी शूटआउट में जीत दर्ज की। टीम की इस उपलब्धि पर जिला क्रीड़ा अधिकारी निर्मला पंत, उप जिला क्रीड़ाधिकारी वरुण बेलवाल समेत तमाम खेलप्रेमियों ने खुशी जताई है।