समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
उत्तराखंड में हुए 38वें नेशनल गेम्स में रामनगर शहर व ग्रामीण क्षेत्र के 5 खिलाड़ियों ने पदक जीते। आज सोमवार को इन सभी खिलाड़ियों, उनके कोच और परिवारजनों को तीन संस्थाओं कल्पतरु, नेकी की दीवार और रचनात्मक शिक्षक मंडल द्वारा सम्मानित किया गया।इन खिलाड़ियों में जीपीपी कन्या इंटर कालेज की बारहवीं की छात्रा कोमल चौहान ने मॉडर्न पेंटाथलन के ट्रायथोलन में रजत पदक, आर्मी स्कूल की 11 वीं के छात्र अंश बिष्ट, लिटिल स्कॉलर्स के शौर्य पटेल ने मॉडर्न पेंटाथलन के बाईथल में कांस्य पदक,भारत मेहरा और अभय बिष्ट ने फुटबॉल में रजत पदक प्राप्त किया। उनके कोच के रूप में दयाल फर्स्वाण, गोपाल बिष्ट, मंजू बिष्ट, जितेंद्र बिष्ट, नंदन नेगी को सम्मानित किया गया।लिटिल स्कॉलर्स के प्रबंधक पंकज भल्ला को उपरोक्त खिलाड़ियों को लगातार सहयोग हेतु सम्मानित किया गया। इस मौके पर खिलाड़ियों के परिजन भी मौजूद थे।सम्मान समारोह में कल्पतरु संस्था के अतुल मेहरोत्रा,नेकी की दीवार के तारा घिल्डियाल, रचनात्मक शिक्षक मंडल के नवेंदु मठपाल ने सामूहिक रूप से जानकारी दी कि उनकी संस्थाओं ने संयुक्त रूप से तय किया है कि रामनगर क्षेत्र के सभी जरूरतमंद खिलाड़ियों को जो भी मदद की जरूरत होगी वे देंगे साथ ही आर्थिक कारणों से किसी की पढ़ाई बाधित न हो इसकी भी पूर्ण व्यवस्था की जाएगी।इस मौके पर जितेंद्र बिष्ट,गोपाल बिष्ट,निसार अहमद,राजेश पाल,आजाद कुमार, मुकेश मेहरा, नंदन बिष्ट, हुकुम सिंह मेहरा,रेवती मेहरा, बालकृष्ण, नंदराम आर्य, राजेश पाल, डिप्टी सिंह, विशन सिंह बिष्ट, हेमा बिष्ट, राकेश चौहान, डा.वीरेंद्र, सीपी खाती आदि मौजूद रहे।