समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
पूरे प्रदेश के लिए गौरव शाली पल हैं। जनपद पिथौरागढ़ के श्याम सिंह धामी के पुत्र बॉबी धामी का चयन 22 मई से 29 मई तक एंटवर्प, बेल्जियम में आयोजित होने वाली एफआईएच लीग में प्रतिभाग हेतु भारतीय पुरुष हॉकी टीम में हुआ है। उत्तराखंड बनने के बाद बॉबी धामी पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने भारतीय सीनियर हॉकी टीम में जगह बनाई। यह प्रदेश के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है और प्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि है, उनका चयन प्रदेश के युवा खिलाड़ियों को आगे बड़ने की प्रेरणा देगा। उत्तराखंड के सामान्य से परिवार से निकलकर भारतीय पुरुष हॉकी टीम में जगह बनाना और अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारतीय टीम में जगह बनाना यह पूरे प्रदेश के लिए गौरवान्वित करने वाले पल हैं। उनके हॉकी कोच वर्तमान में जिला क्रीड़ा अधिकारी नैनीताल वरुण बेलवाल ने बताया कि बॉबी धामी बहुत ही प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं जो मैच के दौरान अनुशासित रहकर पूर्ण मानसिक सजगता से तकनीकी कौशल का प्रयोग करते हैं, बॉबी सीनियर टीम से ऑस्ट्रेलिया दौरे में पदार्पण कर चुके हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार गोल किया गया। इससे पूर्व जून लुसाने, स्विट्जरलैंड में आयोजित एफआईएच 5’s में भारतीय पुरुष टीम के सदस्य रहकर स्वर्ण पदक प्राप्त कर चुके हैं और 2021 और 2023 जूनियर वर्ल्ड कप में भारतीय टीम से प्रतिभाग कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि बॉबी ने हॉकी का प्रारंभिक प्रशिक्षण अपने मामा प्रकाश सिंह से टनकपुर में लिया वहां उन्होंने बॉबी की आधारभूत स्किल्स का विकास किया।कक्षा 6 से 11वीं तक स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून में प्रशिक्षण प्राप्त किया। इसके पश्चात जून 2017 से बॉबी साई ट्रेनिंग सेंटर सोनीपत चले गए जहां उन्हें वरुण बेलवाल साई हॉकी प्रशिक्षक द्वारा गहन प्रशिक्षण दिया गया और बॉबी द्वारा कड़ी मेहनत एवं लगन से अभ्यास किया। इसी लगन से बॉबी ने आज ये मुकाम हासिल किया है। उनके भारतीय पुरुष हॉकी टीम में जगह बनाने पर उत्तराखंड के सभी खिलाड़ियों में खुशी का माहौल है। उनके चयन पर भारतीय ओलंपिक संघ पूर्व महासचिव राजीव मेहता, महासचिव हॉकी उत्तराखंड नरेंद्र बाफिला, ओलंपियन राजेंद्र सिंह रावत, कुमाऊं विश्व विद्यालय क्रीड़ा अधिकारी नागेंद्र शर्मा, सहायक निदेशक रशिका सिद्दीकी, सहायक निदेशक राजेश ममगाई, राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी विकास भगत, किशोर बाफिला, पूर्व अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी हरीश भाकुनी, हल्द्वानी स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष नवीन वर्मा, गोपाल बेलवाल, भीम बिष्ट, लोकेश नेगी आदि ने हर्ष जताते हुए बॉबी के उज्जवल भविष्य की कामना की है।