समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड
युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश देने के उद्देश्य से नैनीताल जिले के लालकुआं मोटाहल्दू में वालीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामेंट का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक मोहन सिंह बिष्ट, ग्राम प्रधान सीमा पाठक व विपिन जोशी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर विधायक बिष्ट ने खेलों को शारीरिक व मानसिक विकास के लिए जरूरी बताते हुए आयोजकों की सराहना की। इस दौरान टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में हल्दूचौड़ क्लब ने विपक्षी टीम को एक सेट से हराया। इसके साथ ही जयपुर खींमा और दानू क्लब के बीच मैच खेला गया। हल्द्वानी, हल्दूचौड़, ग्राफिक एरा व मोटाहल्दू की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी हैं। आयोजक अरविंद भट्ट व विक्की पाठक ने बताया कि टूर्नामेंट में आधा दर्जन से अधिक टीमों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर समाजसेवी कीर्ति पाठक, भरत तिवारी, तनमय भट्ट, गौरव भट्ट, आनंद कपिल, यतीन्द्र भट्ट, सुनील कुमार, विनोद भट्ट, सुमित मिश्रा, गणेश बिष्ट, देवेश गुणवंत समेत तमाम लोग मौजूद थे।