समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
आकृति सोसाइटी की ओर से हल्द्वानी में जरूरतमंद व निर्धन बच्चों को निःशुल्क सायंकालीन कक्षाओं में शिक्षा, क्राफ्ट, नृत्य, गीत आदि सिखाया जाता है। पुनर्नवा महिला समिति ने इन विद्यार्थियों को उनकी आवश्यकतानुसार स्कूल बैग एवं जलपान सामग्री उपलब्ध करायी। बच्चों के द्वारा सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष कुसुम दिगारी, करनवीर, गीता बिष्ट, कोमल, पुनर्नवा महिला समिति की अध्यक्ष लता बोरा, सचिव शांति जीना, यशोदा रावत, मंजू बनकोटी उपस्थित रहे।