समाचार शगुन उत्तराखंड
प्रदेश में स्मार्ट मीटरों को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों के बाद यूपीसीएल ने बड़ा फैसला लिया है। यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक, उपाकालि की अध्यक्षता में 22 नवंबर 2025 को हुई समीक्षा बैठक में निर्देश जारी किए गए कि जब तक स्मार्ट मीटरों से जुड़ी सभी शिकायतें पूरी तरह निस्तारित नहीं हो जातीं, तब तक मीटर बदलने का कार्य तत्काल प्रभाव से रोक दिया। इस संबंध में यूपीसीएल के मुख्य अभियंता ने प्रदेश भर के अधिशासी अभियंताओं को निर्देश दिए हैं।



