समाचार शगुन उत्तराखंड
रुद्रपुर के रम्पुरा स्थित श्री शिव मंदिर चौरासी घंटा कमेटी की ओर से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की लीला का शुभारंभ धूमधाम से किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल और उनके अनुज संजय ठुकराल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर तथा पूजा-अर्चना कर रामलीला मंचन का विधिवत उद्घाटन किया। इस दौरान मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं और नगरवासियों की बड़ी संख्या में मौजूदगी ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया। कार्यक्रम के शुभारंभ पर आयोजकों ने पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल का स्वागत किया और उन्हें अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता जगदीश लाल ठुकराल ने की। मंच से संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजकुमार ठुकराल ने कहा कि चौरासी घंटा कमेटी द्वारा रामलीला मंचन की यह परंपरा कई वर्षों से निरंतर चल रही है, जो समाज को सांस्कृतिक और धार्मिक मूल्यों से जोड़ती है। उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम केवल एक धार्मिक चरित्र नहीं बल्कि आदर्श पुरुष हैं, जिनके जीवन से समाज को सच्चाई, ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और त्याग की प्रेरणा मिलती है। ठुकराल ने कहा कि रामलीला केवल एक नाटक नहीं, बल्कि यह जीवन जीने की कला है। आज के समय में जब समाज अनेक चुनौतियों का सामना कर रहा है, तब भगवान श्रीराम की लीला हमें धर्म के मार्ग पर अडिग रहने, अन्याय और अधर्म के खिलाफ डटकर खड़े होने तथा अपने कर्तव्यों का पालन करने की प्रेरणा देती है। आने वाली पीढ़ियों को यदि हम इस लीला से जोड़ेंगे, तो निश्चित रूप से समाज और अधिक मजबूत और संस्कारित बनेगा। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में संजय ठुकराल, विजय वाजपेई, आनंद शर्मा, राजू गुप्ता और विक्की मुंजाल मौजूद रहे। वहीं महंत पंडित श्री नरेश चंद शर्मा, मंदिर कमेटी के अध्यक्ष लालमन कोली, महामंत्री किशन कोली, कोषाध्यक्ष शंकर कोली सहित वासुदेव भगत, भगवान दास, चंद्रपाल कोली, राहुल कोली, विनोद कोली, महेश कोली सत्ता, जुगल किशोर कोली, राकेश कोली, सोनू कोली, धर्मेंद्र कोली, आशीष श्रीवास्तव, दिनेश कोली, रमेश कोली, राहुल आर्या, अमलेश कोली, रोशन लाल कोली, मनोज कोली, अरुण कोली, अर्जुन कोहली, अनिल कोली, शुभम कोली, राजेश कोली और अमित कोली समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और भक्त उपस्थित रहे।