शारदा मार्केट में सड़क निर्माण न होने से दुकानदार और आमजन परेशान, सिटी मजिस्ट्रेट से मिले प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

 

प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के सह संयोजक देवेश अग्रवाल और प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र फर्स्वाण के नेतृत्व में दुकानों में जलभराव और क्षतिग्रस्त मार्ग में निरंतर होने वाली दुर्घटना से परेशान शारदा मार्केट के व्यापारी हल्द्वानी में सिटी मजिस्ट्रेट से मिले और उनको अपनी पीड़ा से रूबरू करवाया। प्रदेश संगठन प्रभारी वीरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि व्यापार मंडल कभी भी किसी भी प्रकार के अतिक्रमण का समर्थन नहीं करता हे उसका प्रत्यक्ष प्रमाण हे कि जिलाधिकारी द्वारा शहर के विकास हेतु सड़क चौड़ीकरण अभियान का संगठन और व्यापारियों ने पूर्ण समर्थन किया था लेकिन जिला विकास प्राधिकरण द्वारा नियम कानून के नाम पर जिस प्रकार से तानाशाह रूपी कार्यवाही कर रहा हे उस कार्यप्रणाली का व्यापार मंडल विरोध करता हे तथा विगत दिनों जिस प्रकार से बाजार क्षेत्र में व्यापारियों में दहशत का माहौल बनाकर कार्यवाही की गई उससे व्यापारियों में आक्रोश पनप रहा हे सभी व्यापारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट से कहा कि शारदा मार्केट की सड़क की स्थिति काफी क्षतिग्रस्त होने के कारण व्यापारी और आमजन चोटिल हो रहे हे बरसात की वजह से दुकानों में पानी भरने का खतरा बना हुआ हे अतः जनहित में शीघ्र से शीघ्र सड़क का निर्माण और पानी निकासी का पुख्ता इंतजाम करवाया जाय*
सिटी मजिस्ट्रेट से मिलने वालों में प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र फर्स्वाण प्रदेश सह संयोजक देवेश अग्रवाल महानगर अध्यक्ष राजीव अग्रवाल प्रदेश संगठन प्रभारी विरेंद्र गुप्ता दीपक माहेश्वरी राजीव शर्मा नुसरत सिद्दिकी मनोज डांगा अमोल मल्होत्रा संदीप टंडन सीडी जैन राम दत्त उप्रेती फरहत सिद्धकी नवीन पांडे चमन गुप्ता निशांत मल्होत्रा सुनील वर्मा कमल किशोर जोशी पुरन सिंह खनी सहित कई दर्जन व्यापारी थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here