समाचार शगुन डेस्क उत्तराखंड
राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर हाईस्कूल,इंटर कालेजों में शिक्षक शिक्षिकाएं आज ग्यारहवें दिन भी शिक्षण बहिष्कार में रहीं जिसके कारण ब्लॉक के सभी सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में आज भी पढ़ाई नहीं हुई।राजकीय इंटर कालेज में आंदोलनरत शिक्षकों को संबोधित करते हुए प्रांतीय नेता नवेंदु मठपाल ने कहा कि बीते दिन शिक्षण बहिष्कार को लेकर कुछ गलतफहमी होने से शिक्षण बहिष्कार वापसी का संदेश प्रचारित हो गया, पर अंततः प्रांतीय कार्यकारिणी ने शिक्षण बहिष्कार जारी रखने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि सरकार और विभागीय अधिकारियों को हमारी समस्याओं का तत्काल निस्तारण करना चाहिए ताकि बच्चों की बाधित हो रही पढ़ाई को व्यवस्थित किया जा सके। मठपाल ने कहा कि जब तक प्रधानाचार्य सीधी भर्ती प्रक्रिया पर रोक नहीं लगती, सभी स्तरों की पदोन्नति सूची निर्गत नहीं होती, स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरु नहीं होती और सभी प्रकार की वेतन विसंगति ठीक नहीं की जाती आंदोलन जारी रहेगा। आंदोलन के अगले चरण में शिक्षा निदेशालय देहरादून में जनपदवार 1 सितंबर से धरना, प्रदर्शन होगा। इस दौरान मनोज जोशी, हरीश कुमार, सीपी खाती, दिनेश निखुरपा, बालकृष्ण चंद, प्रदीप शर्मा, संजीव कुमार, शैलेन्द्र भट्ट, नरेश कुमार, संत सिंह, जया बाफिला आदि मौजूद रहे।