हल्द्वानी में कापी-किताबें महंगे दामों में बिकने से अभिभावक परेशान, अब प्रशासन करेगा कार्रवाई

समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड 

नैनीताल जिले के हल्द्वानी में नया शिक्षण सत्र शुरू होते ही बुकसेलर और निजी विद्यालयों की मनमानी फिर उजागर हुई है। शहर में कापी किताबें मनमाने दाम में बेचने का आरोप लगाया जा रहा है। बुक सेलरों की मनमानी, कापी, किताबों को महंगे दामों पर बेचने की शिकायत और अव्यवस्थाओं की शिकायत प्रशासन तक पहुंची है। प्रशासन ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने बताया कि लगातार मिल रही शिकायतों के चलते शिक्षा विभाग और प्रशासन की एक संयुक्त टीम ने सभी बुक सेलरों की दुकानों का निरीक्षण किया है। इसके अलावा एक महत्वपूर्ण बैठक भी बुलाई गई है जिसमें निजी स्कूल प्रबंधन व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को बुलाया गया है। इधर कुछ अभिभावकों ने भी निजी स्कूलों के हर बार नये सत्र में एक ही स्कूल के बच्चों से एडमिशन शुल्क लेने का आरोप लगाकर उत्पीड़न की बात कही है।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here