लिटिल फ्लावर स्कूल में बच्चे व शिक्षक सम्मानित, हंसिका भल्ला को बेस्ट स्टूडेंट का पुरस्कार

समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड 

हल्द्वानी के लालडांठ स्थित लिटिल फ्लावर स्कूल में वार्षिक पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान विद्यालय में वार्षिक परीक्षा के उपरान्त, वार्षिक पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम बहुत धूमधाम से हुआ। सर्वप्रथम प्रधानाचार्या एवं शिक्षिकाओं के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन किया गया। फिर बालिकाओं के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात् कक्षा 8 के विद्यार्थियों ने , विद्यालय छोड़ने से पूर्व,अपने नर्सरी कक्षा से लेकर कक्षा 8 तक के अनुभव, विद्यालय से प्राप्त ज्ञान , शिक्षा, नैतिक शिक्षा आदि को अभिभावकों एवं गणमान्य अतिथियों के समक्ष रखा।तत्पश्चात कक्षाओं में आए हुए प्रथम, द्वितीय ,तृतीय छात्र-छात्राओं को, पूर्ण एवं उच्चतम उपस्थिति वाले बच्चों एवं शिक्षकों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया। हंसिका भल्ला को बेस्ट स्टूडेन्ट एवं बिट्टू पटेल को “बेस्ट इन्डेवर” का पुरस्कार प्राप्त हुआ। वर्ष भर के विद्यालय के संपूर्ण क्रियाकलापों में प्रतिभाग करने पर- शास्त्री सदन प्रथम, गांधी सदन- द्वितीय, टैगोर सदन – तृतीय एवं नेहरू सदन- चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। अंत में प्रधानाचार्या शांति जीना ने विद्यार्थियों को नूतन कक्षा के लिए शुभकामनाएं एवं सभी अभिभावकों का धन्यवाद किया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here