आनंदा एकेडमी के दो बच्चों का नवोदय विधालय व स्पोर्ट्स कॉलेज में चयन

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

नैनीताल जिले में हल्द्वानी डहरिया स्थित आनंदा एकेडमी के दो मेधावी छात्रों ने कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु आयोजित परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर विद्यालय व क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। विद्यालय की कक्षा 5वीं ‘C’ में अध्ययनरत छात्रा नव्या जोशी का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय, सुयालबाड़ी (नैनीताल) में कक्षा 6 के लिए हुआ है। नव्या ने नवोदय विद्यालय समिति द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। वहीं, कक्षा 5वीं में अध्ययनरत छात्र हिमांशु बगड़वाल का चयन हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स कॉलेज (पिथौरागढ़) में कक्षा 6वीं के लिए हुआ है। हिमांशु ने शैक्षणिक क्षमता और खेल प्रतिभा के आधार पर यह गौरवपूर्ण स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय के प्रबंध निदेशक भूपेन्द्र सिंह बिष्ट व प्रधानाचार्या माया बिष्ट ने दोनों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस उपलब्धि पर विद्यालय में मिठाई वितरित कर उत्सव मनाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here