समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
विज्ञान और नवाचार की दुनिया में हल्द्वानी के आनंदा अकादमी स्कूल के तीन मेधावी सितारों ने अपनी चमक बिखेरी है! योगिता पांडे, अनुकृति मिश्रा (कक्षा 8) और ज्योति जीना (कक्षा 6) को प्रतिष्ठित इंस्पायर मानक योजना के तहत जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी और परियोजना प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया है। छात्राओं की प्रतिभा को शिक्षा विभाग ने 10-10 हजार रुपये के अनुदान से सम्मानित किया है, जिससे वे अपने विज्ञान प्रोजेक्ट्स को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकेंगी। विद्यालय के प्रबंधक भूपेंद्र सिंह बिष्ट, निदेशिका दीक्षा बिष्ट और प्रधानाचार्या माया बिष्ट ने इन नन्हें वैज्ञानिकों की सफलता पर गर्व जताया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कल्पनाओं को पंख और मेहनत को मंज़िल मिली, आनंदा अकादमी के नौनिहालों ने सफलता की नई कहानी लिखी!।