समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी के लालडांठ स्थित लिटिल फ्लावर स्कूल में बुधवार को बच्चों ने वेस्ट मटेरियल के प्रयोग से सभी विषयों से संबंधित, ज्ञानवर्धक मॉडल्स, चार्ट आदि बनाये और अपनी क्रियात्मकता को दर्शाते हुए प्रदर्शनी लगायी। प्रद में लगभग 200 मॉडल्स आदि बनाये गये थे। हर विद्यार्थी ने अतिथियों, अभिभावकों एवं अध्यापिकाओं को स्वरचित मॉडल कैसे और क्या काम करता है समझाया। प्रदर्शनी में हृदय कैसे काम करता है, लंग्स, का क्या महत्व है, पृथ्वी चंद्रमा एवं सूर्य कैसे एक दूसरे के चक्कर लगाते हैं। इनके अतिरिक्त चंद्रयान-3, म्यूजिक सिस्टम, पाचन तंत्र, ज्वालामुखी , हाइड्रोलिक क्रैन, एटीएम, रेन हार्वेस्टिंग, वॉटर प्यूरीफायर, इलेक्ट्रिक सर्किट, नदी का सफर आदि को बहुत सुंदर एवं ज्ञानवर्धक ढंग से दर्शाया था। प्रदर्शनी प्रतियोगिता में अध्यापिकाओं ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इनमें हंसिका, दीपांशु रावत, हर्षिता पलड़िया, दिव्या भल्ला, सौरव जोशी , महिमा जोशी, हार्दिक बुडलाकोटी, करन सिंह, वंशिका, भानु चौधरी, आयुष बिष्ट प्रथम रहे । अभिभावक एवं अतिथियों ने बच्चों की रचनात्मकता की बहुत प्रशंसा की। इस दौरान इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन, पुनर्नवा महिला समिति संगठन के लोगों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। प्रधानाचार्य शांति जीना ने सभी का आभार प्रकट किया।