समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी के लिटिल फ्लावर स्कूल में एक पेड़ मां के नाम, पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ अभियान के तहत पौधरोपण किया गया। हरेले के पावन पर्व पर स्कूल के अध्यापक-अध्यापिकाओं ने अपनी मां के नाम से एक-एक पौधा लगाया । प्रधानाचार्या शांति जीना ने रुद्राक्ष – वाटिका में मां के नाम पर ‘हल्दू’ का पौधा रोपा। इस मौके पर वट, शमी, बेल आदि पौधे रोपकर उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया गया। साथ ही पौधों को भी जी रया, जागि रया “का आशीर्वाद दिया।