समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले में भारी बारिश की चेतावनी के बाद 25 अगस्त सोमवार को एक से 12वीं तक के स्कूलों के साथ ही आंगनबाड़ी में छुट्टी घोषित कर दी गई है। इस संबंध में जिलाधिकारी ने रविवार 24 अगस्त की देर रात आदेश जारी किए हैं। इसके अतिरिक्त बागेश्वर, चमोली और उत्तरकाशी जिले में भी स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है।