समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले में हल्द्वानी स्थित लिटिल फ्लावर स्कूल का वार्षिकोत्सव रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ। स्कूल की ओर से शहर के बैंकट हॉल में आयोजित कार्यक्रम का नाम इन्द्रधनुष ” “सतरंगी दुनिया” रखा गया था। इस मौके पर बाल कलाकारों ने नृत्य, स्वागत गीत, देशभक्ति गीत, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, राजस्थानी नृत्य, कव्वाली, कुमाऊंनी नृत्य, बंगला नृत्य, मोबाइल एक्ट, स्कूल नहीं जाना, नशा मुक्ति एक्ट, इन कार्यक्रमों के साथ अतिथियों एवं अभिभावकों का मन मोह लिया। इससे पहले मुख्य अतिथि हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश, विशिष्ट अतिथि बीएस बिष्ट व प्रधानाचार्य शांति जीना ने दीप प्रज्जवलित कर वार्षिकोत्सव का शुभारंभ किया।

इस मौके पर स्कूल की शिक्षिकाओं एवं शिक्षकों ने अतिथियों का स्वागत किया। वार्षिकोत्सव के दौरान बच्चों ने कराटे का भी प्रदर्शन किया। शिक्षिकाओं ने हैप्पी एंडिंग नृत्य भी पेश किया। कार्यक्रम में सिंथिया स्कूल के एमडी प्रवीन रौतेला, शिवालिक स्कूल के रमेश शर्मा, राधा भट्ट, हर्षिता पलड़िया, तरुण कबडवाल समेत विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य व प्रतिनिधि मौजूद थे।