समाचार शगुन हल्द्वानी:-
- हल्द्वानी के डहरिया स्थित आनंदा एकेडमी में नन्हे-मुन्नों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। एकेडमी परिसर में रविवार को ड्रिजल 2023 का शानदार आगाज हुआ। इस मौके पर एकेडमी प्रबंधक भूपेंद्र सिंह बिष्ट की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम में नर्सरी व एलकेजी के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में अभिभावकों ने भी प्रतिभाग किया। इस क्रम में नन्हे-मुन्नों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम पेश कर सबका मन मोह लिया। इस दौरान बच्चों की एलिफेंट रेस में आरव, स्नेक रेस में जानविका व बाल पीकिंग में दीपांशु व काव्यांशी ने पहला स्थान हासिल किया। साथ ही एकेडमी की ओर से अभिभावकों के लिए भी खास प्रतिस्पर्धाएं रखी गई थीं। इसमें अभिभावकों ने खूब दिलचस्पी दिखाई। एकेडमी प्रबंधन ने बताया कि दिसंबर माह में आठवीं तक के छात्र-छात्राओं की भी ड्रिजल के तहत तमाम प्रतियोगिताएं व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस मौके पर एकेडमी डायरेक्टर दीक्षा बिष्ट, प्रधानाचार्य माया बिष्ट समेत तमाम शिक्षक-शिक्षिकाएं व अभिभावक मौजूद थे।