समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी में जिला पूर्व सैनिक लीग कार्यालय मे 1997 को मातृभूमि की रक्षा के लिए सर्वोत्तम बलिदान करने और हमारे आज के लिए अपना कल न्योछावर करने वाले जांबाज को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। लीग अध्यक्ष रिटायर्ड कर्नल बीएस रौतेला ने बताया कि युद्ध अवश्य भावी है और आदिकाल से युद्ध होते आए हैं मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना लहू देना सब की किस्मत में नहीं होता है. हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है जिनके परिजनों ने ऐसा सर्वोच्च बलिदान किया है उन्हें सदैव सम्मान दें और उनके परिवारों को समाज में एक विशिष्ट स्थान प्रदान करें। इस मौके पर मेजर महार, कैप्टन सुरेश भट्ट सूबेदार मेजर डी एस कन्याल, सूबेदार परिहार श्री के एस बसेड़ा, बलिदानी जावाज की वीरागनाये रमा भंडारी,पदमा नेगी, भावना गोस्वामी, प्रेमा डोर्बी, उमा देवी, सुशीला देवी, पार्वती देवी, लीला देवी, शांति चौधरी सहित कई वीरँगनाएँ उपस्थित थी. कर्नल रौतेला ने सभी गौरव सेनानियों से आग्रह किया है कि वे अपने को जागरूक रखें अभी हाल मे दो घटनायें हुई है जिसमे पूर्व सैनिकों के बैंक मे डी एस पी अकाउंट थे और उनकी मृत्यु दुर्घटना मे हुई, डी एस पी अकाउंट मे दुर्घटना मे मृत्यु होने पर बैंक से बीमा धनराशि देय है लेकिन अफ़सोच पूर्व सैनिकों के परिजनों को इसकी जानकारी नहीं थी जिस कारण वे इस धनराशि को क्लेम नहीं कर पाये, उन्होंने सभी पूर्व सैनिकों से कहां कि पूर्व सैनिकों के सामान्य मृत्यु और दुर्घटना मे मृत्यु होने पर क्या क्या देय है इसकी जानकारी अपने परिजनों को बता कर रखें ताकि मृत्यु पर सभी देय मिल सकें।