समाचार शगुन उत्तराखंड
नैनीताल संसदीय सीट से पूर्व में पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा की पत्नी रानी मणिमाला सिंह का निधन हो गया। लंबे समय से बीमार रानी मणिमाला का मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने सोमवार की सुबह अंतिम सांस ली। रानी मणिमाला सिंह की अंतिम यात्रा मंगलवार सुबह नौ बजे धनौरी फार्म स्थित निवास स्थान से निकाली जाएगी। भगवंतपुर धनौरी में ही राजा फार्म के पीछे बाग में अंतिम संस्कार होगा। मणिमाला सिंह अपने पीछे पुत्र नरेंद्र चंद सिंह व विरेंद्र चंद सिंह, पुत्रवधू कामाक्षी सिंह व काजल सिंह, बेटी दिव्या सिंह व दामाद उदयभान नारायण सिंह को रोता-बिलखता छोड़ गई हैं। रानी मणिमाला के निधन की सूचना पर जनप्रतिनिधियों और अन्य लोगों ने पूर्व सांसद के आवास पर पहुंचकर शोक जताया। इस मौके पर मेयर दीपक बाली, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, राजीव अग्रवाल, विधायक आदेश चौहान, कांग्रेस अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन, शमशुद्दीन, अशोक सक्सेना, संदीप सहगल, मनोज जोशी आदि ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की है।