समाचार शगुन उत्तराखंड
प्रभारी अधीक्षण अभियंता मूलचंद गुप्ता लोनिवि मुख्यालय में तैनात थे। मंगलवार की शाम को सचिवालय में एक बैठक में पहुंचे थे। गुप्ता करीब पौने चार बजे लोनिवि सचिव के कक्ष के पास ही अचानक गिर पड़े। सचिवालय में एक बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे लोक निर्माण विभाग के प्रभारी अधीक्षण अभियंता मूलचंद गुप्ता (56) का हार्टअटैक आने से निधन हो गया। उन्हें कोरोनेशन अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।