गौला नदी में बहे किशोर का शव तीन दिन बाद बरामद हो गया। एसडीआरएफ की टीम ने गहन सर्च अभियान चलाकर शव को बरामद किया है। इधर किशोर के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बीती 14 जुलाई को काठगोदाम में नहाते समय नैनीताल जिले के हेड़ाखान के भोर्या गांव का मोहित कुमार आर्या पुत्र प्रकाश चंद (उम्र 13 वर्ष) गौला नदी में बह गया था। बताया जा रहा है कि वह अपने दोस्तों के साथ नहाने गया था। ऐसे में मोहित को डूबता देख, उनके होश उड़ गए। साथ ही चीखने और चिल्लाने लगे। इसके बाद उन्होंने ग्रामीणों और परिजनों को मोहित के बहने की जानकारी दी। इस पर मामले की सूचना पुलिस व प्रशासन को दी गई। प्रशासन की टीम किशोर की तलाश में लगातार अभियान चला रही थी। इधर आज बुधवार 17 जुलाई को एसडीआरएफ की टीम ने गहन सर्चिंग अभियान चलाया। जहां सर्चिंग के दौरान मोहित का शव गोविंद ग्राम के पास गौला नदी से बरामद हुआ। जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने मोहित की डेड बॉडी को पुलिस को सौंप दिया है।