समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
ऊधमसिंहनगर जिले के मुख्यालय रुद्रपुर में “जिंदगी जिंदाबाद” का पांचवां सामूहिक विवाह समारोह: सेवा, संवेदना और सामाजिक समरसता की मिसाल बना। रुद्रपुर के पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की गरिमामयी उपस्थिति में सामाजिक संस्था के सामूहिक विवाह समारोह 15 दिसंबर 2025 सोमवार को भव्यता और भावनात्मक उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। सिटी क्लब, रुद्रपुर में आयोजित इस समारोह में 16 निर्धन कन्याओं का विधि-विधान से विवाह संपन्न कराया गया। पूरे शहर में इस आयोजन को लेकर उत्साह रहा और यह कार्यक्रम एक बार फिर साबित कर गया कि जब समाज एकजुट होता है, तो सेवा केवल सहायता नहीं, बल्कि सम्मान बन जाती है। जिंदगी जिंदाबाद” पिछले कई वर्षों से सामूहिक विवाह जैसे संवेदनशील सामाजिक कार्यों के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों का संबल बन रही है। संस्था का यह पाँचवाँ आयोजन न केवल संख्या में बड़ा था, बल्कि व्यवस्थाओं, अनुशासन और मानवीय गरिमा के लिहाज से भी अनुकरणीय रहा। 16 वर-वधुओं का विधि-विधान व मंत्रों उच्चारण के साथ विवाह कराया गया। इस मौके पर सुसज्जित मंडप के साथ ही गृहस्थी का सामना व भोजन व्यवस्था की गई।



