गणेश गार्डन में मां के भजनों की धूम, भक्तों ने किया गुणगान

समाचार शगुन उत्तराखंड 

रुद्रपुर। नवरात्रि के पावन पर्व पर श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम शुक्रवार देर रात वार्ड नं- 16 कौशल्या फेस-1 और वार्ड नं- 16 गणेश गार्डन में देखने को मिला। छठी नवरात्रि के अवसर पर मां भगवती के जागरण में सैकड़ों श्रद्धालु देर रात तक भजनों की गूंज में झूमते नजर आए। दोनों कार्यक्रमों में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के पहुंचने पर कॉलोनीवासियों ने उनका भव्य स्वागत किया। उन्होंने मां भगवती के चरणों में माथा टेककर सभी श्रद्धालुओं और क्षेत्रवासियों के लिए सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम में भजन गायकों द्वारा प्रस्तुत मैया के दरबार में आया हूं मुरादें लेकर— जैसे भजनों पर श्रद्धालु देर रात तक झूमते रहे। अपने संबोधन में ठुकराल ने कहा कि नवरात्रि केवल धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक चेतना का प्रतीक है। जब हम मां भगवती की भक्ति में लीन होते हैं, तो हमारी आत्मा शुद्ध होती है और समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इस तरह के आयोजनों से नई पीढ़ी को हमारी परंपराओं से जोड़ने का अवसर मिलता है। मैं आयोजन समिति और क्षेत्रवासियों को इस भव्य आयोजन के लिए हृदय से बधाई देता हूं। वार्ड नं- 16 कौशल्या फेस 1 में आयोजित जागरण में माहौल पूरी तरह भक्तिमय रहा। संजय ठुकराल, गगन ग्रोवर, रूद्राकोली, ललित दुमका, रोहित पांडे, हेमेंद्र गंगवार, संदीप थपलियाल, पूरन चंद्र पंत, लक्ष्मी दत्त सूतेड़ी, नेहा पांडे, गीता रौतेला, मुकेश बेलवाल, ज्योति सिंह, यतेन्द्र सिंह, योगेश चौहान, अवधेश पांडे, अमर शुक्ला, शैलेंद्र शुक्ला, संदीप सिंह, रूपाली चौहान, रूहानी शर्मा, कंचन हरबोला और योगेश त्यागी जैसे सामाजिक कार्यकर्ता व गणमान्य लोग विशेष रूप से उपस्थित रहे। वहीं वार्ड नं- 16 गणेश गार्डन में आयोजित जागरण भी भव्यता में पीछे नहीं रहा। यहां कार्यक्रम में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री उत्तम दत्ता, बंगाली समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष दलीप अधिकारी, गणेश गार्डन सोसायटी के अध्यक्ष रामकुमार, संजय ठुकराल, गगन ग्रोवर, मनीष ठक्कर, प्रभाकांत दुबे, सुनील शर्मा, महेश आर्य, अजय सिंघल, अभय, जगदीश यादव, मेवाड़ी जी, ज्ञानेश, सुबोध सिंह, विक्की रावल, योगेश यादव, अनिल मिश्रा, विनोद यादव, प्रमोद गोस्वामी और ओम शंकर सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here