समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
रुद्रपुर में हरेला पर्व के मौके पर आज बुधवार 17 जुलाई को गांधी पार्क में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के नेतृत्व में तमाम पर्यावरण प्रेमियों ने विभिन्न प्रजाति जैसे पीपल, बरगद ,जामुन नीम आदि पर्यावरण हेतु लाभकारी पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हरेला पर्व उत्तराखंड राज्य की धरोहर है। हरेला पर्व एक दूसरे को समझने का माध्यम है। पौधरोपण करके पर्यावरण को संतुलित किया जा सकता है। पर्यावरण अगर ठीक रहेगा तो हमारे मानसिक विकार और हमारा शरीर भी ठीक रहेगा, इसलिए हरेला पर्व की शुभकामना देता हुआ मैं आम नागरिक निवेदन करूंगा कि कम से कम एक पौधा अवश्य रोपित करें ताकि हमको पर्यावरण संतुलन से हमारा शरीर भी ठीक रहे और आम जनमानस स्वस्थ रहें। इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं शैल परिषद के महामंत्री एडवोकेट दिवाकर पाण्डे, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष हरीश दनाई, शैल परिषद के अध्यक्ष गोपाल पटवाल, गोविंद राय, जगदीश सुखीजा, राजकुमार भुसरी, राजेश ग्रोवर, अजय नारायण, संजय ठुकराल, भुवन गुप्ता, आनंद शर्मा, राकेश सिंह, अंकित चंद्रा, दिनेश बम, राजेंद्र बोरा, संतोष दिवाकर, संजीव गुप्ता, सुखवंत सिंह, राजेश सक्सेना, आवेश गंगवार, मनोज गुप्ता, नीरज खुग्गर ,केरू मंडल, शत्रुघन सिंह, रविंद्र धर, ललित सक्सेना, विक्की कश्यप, पुष्पेंद्र सहगल, वीरेंद्र, अनिल खत्री आदि मौजूद थे।