कुमाऊं: पूर्व विधायक ने छोटे व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर इनकम टैक्स की कार्रवाई का विरोध किया, कहा-अवैध तरीके से धन, संपत्ति कमाने वाले नेताओं के वहां मारे जाने चाहिए छापे

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

ऊधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर में रौनिक नारंग और सौरभ गाबा पर हुई इनकम टैक्स की कार्रवाई को लेकर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि छोटे असहाय व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग छापे मारकर व्यापारियों का मानसिक उत्पीड़न कर रहा है। ठुकराल ने कहा कि सरकार के राजनीतिज्ञों व बड़े नेताओं के घरों व प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग की टीमें भेजनी चाहिए ताकि अनुचित तरीके से कमाई करके अरबों रुपये की अवैध सम्पत्ति की जांच व वास्तविकता समाज के समक्ष परिलक्षित होनी चाहिए। ठुकराल ने कहा कि गिरोह बनाकर जिन नेताओं का सारा ध्यान सारा दिन अवैध तरीके से धन सम्पति अर्जन करने में रहता है। वह किसी से छिपा नहीं है। जो अपने पद की आड़ में लूटपाट मचाने मे लगे हैं। आयकर विभाग को तो ऐसे नेताओं के घरों व प्रतिष्ठानों पर छापे मारकर अवैध सम्पत्तियों को अपने कब्जे में लेना चाहिए। ठुकराल ने कहा कि योजना बद्ध तरीके से गिरोह बनाकर रुद्रपुर सिडकुल व अवैध तरीके से कालोनियां काटकर लूटखसोट करने वाले नेताओं की सम्पत्ति व धन पर आयकर विभाग के छापे पड़ने चाहिए ताकि सच्चाई सामने आ सके।‌

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here