समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी। आरटीओ ने गौलापार ट्रंचिंग ग्राउंड के सामने खड़े गौला खनन वाले ट्रकों और बुग्गी को तत्काल हटाने के निर्देश जारी किये हैं। निर्देश का पालन न करने पर सभी वाहन जब्त किए जाएंगे। संभागीय परिवहन अधिकारी हल्द्वानी संदीप सैनी ने बताया कि ट्रंचिंग ग्राउंड गौलापार के सामने परिवहन विभाग की भूमि है, यहां परिवहन विभाग के कार्यालय ऑटोमेटिक ड्राइविंग स्कूल के साथ-साथ अन्य निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। ऐसे में जिन लोगों ने इस भूमि पर अपने ट्रक अन्य वाहन, घोड़ा बुग्गी खड़े किये हैं, उन्हें वहां से तत्काल हटा लें। उन्होंने निर्देश जारी किया है कि 30 मई तक जो भी वाहन स्वामी अपने वाहनों को वहां से नहीं हटाते हैं तो उनके वाहनों को जब्त कर लिया जाएगा।