समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी डिपो का समय संचालन कक्ष वर्कशॉप में संचालित किया जा रहा है, वहां न तो बैठने की व्यवस्था है और न ही पीने के लिए पानी है। इतना ही नहीं महिला परिचालकों की सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं। इससे गुस्साए रोडवेज कर्मचारियों ने सोमवार आठ अप्रैल को एआरएम सुरेंद्र सिंह बिष्ट का घेराव कर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि इन्हीं अव्यवस्थाओं के कारण आज परिचालक की तबीयत खराब हो गई। इसके कारण रीठा साहिब वाले रूट की बस खड़ी हो गई और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।कर्मचारियों का कहना था कि समय संचालन कक्ष को कार्यशाला से तुरंत बस अड्डे पर लाया जाए। सहायक महाप्रबंधक ने कर्मचारी संगठनों को विश्वास दिलाया गया कि 24 घंटे के अंदर समय संचालन कक्ष, बसअड्डे में स्थानांतरित कर दिया जाएगा। घेराव करने वालों में उत्तरांचल परिवहन मजदूर संघ की शाखा अध्यक्ष मीना जोशी, शाखा मंत्री गौरव जोशी, रोडवेज में एम्प्लाइज यूनियन के शाखा शाखा मंत्री गोविंद जोशी, मनमोहन सिंह नेगी, एससी एसटी के शाखा मंत्री जीवन चंद, रोडवेज कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष अख्तर चौधरी, मंत्री इकबाल, नितिन दीक्षित, नवनीत कपिल, विवेक कुमार, मनोज गुप्ता, महेश दफौटी, कृपाल सिंह आदि शामिल थे।