रोडवेज कर्मचारियों की देहरादून में आक्रोश रैली, देखें वीडियो

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

 

रोडवेज कर्मचारियों ने देहरादून में आयोजित रैली में प्रतिभाग किया। रोडवेज कर्मचारी संविदा, विशेष श्रेणी व आउटसोर्स कर्मियों के नियमितीकरण और कट ऑफ डेट 2025 किए जाने की मांग को लेकर आंदोलित हैं। इस दौरान उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह को ज्ञापन भी सौंपा। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के क्षेत्रीय अध्यक्ष कुमाऊं व कर्मचारी नेता जगदीश कांडपाल ने बताया कि शासन की ओर से 24 दिसंबर को महासंघ से जुड़े कर्मचारियों को वार्ता के लिए बुलाया गया है, ऐसे में आंदोलन स्थगित रहेगा। उन्होंने बताया कि यदि उनकी मांगों पर सकारात्मक निर्णय न लिया गया तो आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। रैली में दिनेश चंद्र पंत, श्याम सिंह नेगी, दिनेश गुसाई, बीएस रावत, श्याम सिंह शाही, पीसी बिष्ट, योगेश जोशी, विजय अधिकारी, मनोज मनराल समेत टनकपुर व देहरादून रीजन के 1500 से अधिक कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here