रुद्रपुर में वेतन की मांग को लेकर धरने पर बैठे रोडवेज कर्मचारियों को पूर्व विधायक ने दिया समर्थन

समाचार शगुन उत्तराखंड 

रूद्रपुर। समय पर वेतन नहीं दिये जाने के विरोध में हड़ताल पर बैठे रोडवेज कर्मचारियों को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने धरना स्थल पर पहुंचकर समर्थन दिया। कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के बैनर कुमाऊं भर के रोडवेज कर्मी सोमवार से डिपो वार धरना दे रहे हैं। कर्मचारियों ने रोडवेज की बसों का संचालन ठपर कर दिया। इस दौरान कर्मचारियों ने रोडवेज परिसर में अपनी मांग को लेकर धरना दिया। इस दौरान पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल भी धरना स्थल पर पहुंचे। उन्होनंे कर्मचारियों की मांग का समर्थन किया। कर्मचारियों ने अपनी मांग को लेकर ठुकराल को ज्ञापन भी सौंपा। इस दौरान रोड़वेज कर्मचारियों का कहना था कि 29 अगस्त को मंडलीय प्रबंधक काठगोदाम को नोटिस देकर वेतन की मांग की थी। लेकिन अब तक उनका वेतन नहीं मिल पाया। जिस पर आज उन्होंने कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले दो माह से रोडवेज कर्मियों को वेतन नहीं मिला है जिससे चालक परिचालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रोडवेज कर्मियों के धरना प्रदर्शन के चलते बसें संचालित नहीं हुई जिसके चलते यात्रियों को भी फजीहत का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगे पूरी नहीं की गई तो 10 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी। जिसमें देहरादून और टनकपुर रोडवेज कर्मी भी शामिल होंगे। कर्मचारियों की मांग को जायज बताते हुए ठुकराल ने कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि इस लड़ाई में उनके साथ खड़े हैं। कर्मचारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इस सम्बंध उच्चाधिकारियों से वार्ता की जायेगी जरूरत पड़ी तो आंदोलन तेज किया जायेगा। धरना स्थल पर यूनियन के क्षेत्रीय मंत्री मनिंदर सिंह बलदेव सिंह, गुरमेल सिंह, धर्मपाल कम्बोज, मनदीप सिंह, विनोद कुमार, मोहित कुमार, मनमोहन सिंह, मनोहर सिंह, अमलेश कुमार, ज्ञानचन्द अवस्थी, रामनारायण, महेश प्रसाद, जगजीत सिंह, कौशल यादव, संतोष सैनी, संतोष गिल, पवन गुप्ता, जयपाल सिंह, राकेश कुमार, मनोज यादव, शशि भूषण, योगेन्द्र सिंह, हरदेव सिंह, सुनील भटनागर, हरप्रीत सिंह, गुरचरन सिंह, विजय पाल, पंकज सिंह, कृष्ण गोपाल, मो-आरिफ, राजकुमार, विमल कुमार, संदीप कुमार, राजवीर सिंह, प्रेम कुमार, सुरेन्द्र सिंह, नरदेव सिंह, देवकीनन्दन व देवकी देवी आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here