रोडवेज कर्मचारियों का प्रदर्शन जारी, इस दिन से आरएम आफिस में देंगे अनिश्चितकालीन धरना

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

आज दो सितंबर को रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद की क्षेत्रीय कार्यकारिणी द्वारा लिए गए निर्णय के अनुशासन में हल्द्वानी शाखा द्वारा स्टेशन परिसर पर दो माह का वेतन न मिलने पर विरोध जताया गया। इसमें ट्रैफिक शाखा और कार्यशाला हल्द्वानी ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया और बाहों में काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जाहिर किया। कर्मचारियों में दो माह का वेतन न मिलने से काफी आक्रोश है क्षेत्रीय प्रबंध समिति के आदेश अनुसार यह कार्यक्रम प्रतिदिन 7 तारीख तक चलेगा अगर 7 अगस्त तक दो माह का वेतन नहीं दिया जाता है तो क्षेत्रीय प्रबंध समिति के अनुसार 8 अगस्त से सभी कर्मचारियों द्वारा मंडली प्रबंधक संचालन के कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना एवं कार्य बहिष्कार आंदोलन किया जाएगा। विरोध प्रदर्शन में क्षेत्रीय मंत्री राजेंद्र सिंह नेगी, शाखा अध्यक्ष सुरेंद्र रावत, शाखा मंत्री तारा देवी आन सिंह जीना, श्याम सिंह शाही, उमेश जोशी, कौशल जोशी, राजीव भट्ट, दिनेश भंडारी, भास्कर चंद, कमल चंद तिवारी, पवन जोशी, सागर रौतेला, आनंदी शुक्ला, चंदन, विवेक कुमार आदि शामिल रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here