समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
रोडवेज कर्मचारियों को जुलाई और अगस्त का वेतन भुगतान नहीं किया गया है। इससे कर्मचारी के समक्ष आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। वे बच्चों की फीस और मकान किराया नहीं दे पा रहे हैं। नैनीताल रीजन के रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के क्षेत्रीय मंत्री राजेंद्र सिंह नेगी ने शनिवार को आर एम संचालन को ज्ञापन सौंप वेतन न मिलने पर एक सितंबर से आंदोलन की चेतावनी दी है।