समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
कुमाऊं रीजन के काठगोदाम डिपो के चालक को चारधाम यात्रा में ड्यूटी के दौरान शराब पीना महंगा पड़ गया। मामला उजागर होने के बाद उसे नौकरी से निकाल दिया गया है। इस संबंध में काठगोदाम डिपो एआरएम आलोक कुमार बनवाल ने आदेश जारी कर दिए हैं।
बताया गया कि बीती आठ जून को चारधाम यात्रा ड्यूटी में बस संख्या यूके07पीए-3219 में तैनात काठगोदाम डिपो के रोडवेज चालक कैलाश चंद्र शराब पीकर अनियंत्रित तरीके से बस चलाता मिला। इस मामले की शिकायत बीती 22 जून को ऋषिकेश डिपो की ओर से मेल पर प्राप्त हुई। जांच के बाद रोडवेज चालक की सेवा समाप्त कर दी गई है। उस पर यात्रियों की जान जोखिम में डालकर बस चलाने का आरोप है।