समाचार शगुन उत्तराखंड
कुमाऊं में यहां हार्डवेयर व्यापारी की अपनी ही स्कार्पियो कार से कुचलकर मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब व्यापारी स्कार्पियो खड़ी कर दुकान में जा रहे थे तभी स्कार्पियो ढलान में जाने लगी। यह देख व्यापारी स्कार्पियो को पीछे से रोकने लगे तो उसकी चपेट में आ गये। आसपास के लोगों ने व्यापारी को स्कार्पियो के नीचे से निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये। यहां से पिथौरागढ़ रेफर किया गया लेकिन रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक बीते मंगलवार की सुबह भेरंगपट्टी के बिरगोली निवासी 49 वर्षीय ललित मेहरा की पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट में हार्डवेयर की दुकान है। उनका गंगोलीहाट से तीन किमी दूर दशाईथल में बार व रेस्टोरेंट भी है। यह हादसा तब हुआ जब वह दशाईथल की दुकान पहुंचे थे। परिवार में उनकी पत्नी, दो पुत्रियां व एक पुत्र हैं। हादसे से उनका रो-रोकर बुरा हाल है।