समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देशों के अनुपालन में नगर आयुक्त ऋचा सिंह एवं उप जिलाधिकारी राहुल शाह ने शुक्रवार को हल्द्वानी में लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिकारियों के साथ मिलकर हल्द्वानी नगर क्षेत्र में चल रहे चौराहा सुधार एवं सड़क चौड़ीकरण कार्यों का निरीक्षण किया। वर्तमान में शहर के कुल 13 प्रमुख चौराहों पर यह कार्य प्रगति पर है, जिसका उद्देश्य शहरी यातायात को सुगम एवं सुरक्षित बनाना है। नारीमन चौराहा, कुसुमखेड़ा, लालडांठ, देवलचौड़ चौराहा और पंचायतघर चौराहा पर कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। इन स्थानों पर साइन बोर्ड व सड़क फर्नीचर लगाने का कार्य आगामी सप्ताहों में पूर्ण किया जाएगा। कोलटैक्स-काठगोदाम चौराहे पर 80% से अधिक अतिक्रमण हटाए जा चुके हैं तथा समतलीकरण का कार्य शुरू हो चुका है। हनुमान मंदिर चौराहा पर अतिक्रमणकर्ता स्वेच्छा से ढांचा हटा रहे हैं, और अब तक 70% कार्य पूर्ण हो चुका है, जिसमें नाली ढकने और समतलीकरण का कार्य शामिल है, जो एक माह के भीतर पूर्ण होने की संभावना है। कठघरिया चौराहा से सभी अतिक्रमण हटा दिए गए हैं। समतलीकरण एवं जल निकासी की प्रक्रिया चल रही है और एक माह में पूर्णता का लक्ष्य है। *लामाचौड़ चौराहा पर अतिक्रमण लगभग हटा दिया गया है और 70% चौड़ीकरण कार्य* पूरा हो चुका है। नरीमन चौराहा का चौड़ीकरण कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जहां डिवाइडर निर्माण एवं सड़क फर्नीचर का कार्य प्रगति पर है और आगामी सप्ताह में पूर्ण हो जाएगा।ऊँचापुल चौराहा* पर मार्ग सीमा (ROW) का चिन्हांकन कर लिया गया है और अतिक्रमण हटाने का कार्य प्रारंभ हो चुका है। कठघरिया दिशा से लगभग 20% चौड़ीकरण* कार्य पूर्ण हो चुका है। मुखानी एवं सेंट्रल हॉस्पिटल क्षेत्र में मार्ग सीमा चिन्हांकन की प्रक्रिया चल रही है, वहीं *मंगल पड़ाव रोड पर अतिक्रमण* हटाने की कार्रवाई तेज़ी से जारी है। टीम द्वारा निरीक्षण कर शीघ्र अतिक्रमण हटाए जाने के लिया संबंधितों को निर्देशित किया गया है कालूसिद्ध मंदिर* का निर्माण अंतिम चरण में है। इस माह के अंत तक शिफ्टिंग कार्य पूर्ण हो जाएगा। संयुक्त निरीक्षण में द्वारा सभी संबंधित विभागों को शेष अतिक्रमण एवं निर्माण कार्य शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे आमजन को जल्द से जल्द बेहतर यातायात सुविधा एवं सुरक्षित शहरी ढांचा उपलब्ध कराया जा सके। निरीक्षण में नायब तहसीलदार हल्द्वानी दयाल मिश्रा, यूयूएसडीए के परियोजना प्रबंधक कुलदीप सिंह, एई लोनिवि ललित तिवारी आदि मौजूद रहे।