समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल के हल्द्वानी निकट अमृतपुर में गौला नदी में डूबने से युवक की मौत हो गई। बीती मंगलवार शाम को हुआ जब युवक दोस्तों के साथ अमृतपुर की तरफ नहाने गया था। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के मुताबिक मुनस्यारी पिथौरागढ़ निवासी 27 वर्षीय भूपेश सिंह रावत पुत्र स्व.बाला सिंह हल्द्वानी स्थित मुखानी कठघरिया में अपने चाचा के घर पर रहता था। वर्तमान में वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। उसने समूह ग की परीक्षा भी उत्तीर्ण की थी।