समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के हल्द्वानी में शैलनट (हल्द्वानी) के सहयोग से राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नई दिल्ली और आनंदा एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में 27 अगस्त से 26 सितंबर 2025 तक एक माह की नाट्य कार्यशाला आयोजित की जा रही है। यह कार्यशाला आनंदा एकेडमी, हल्द्वानी में आयोजित होगी। कार्यशाला का निर्देशन राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के रंगमंच विशेषज्ञ चंदन सिंह बिष्ट करेंगे, जबकि रचना बिष्ट सहायक निर्देशक के रूप में कार्य करेंगी। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के वरिष्ठ प्रशिक्षक रंगमंच के विभिन्न आयामों जैसे अभिनय, निर्देशन, नाट्य लेखन, रूप सज्जा, मंच सज्जा, प्रकाश व्यवस्था, वस्त्र विन्यास, संगीत और व्यक्तित्व विकास पर प्रतिभागियों को गहन प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। प्रतिभागियों के द्वारा तैयार नाटक का मंचन हल्द्वानी, दिल्ली सहित देश के विभिन्न राज्यों में आयोजित राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय नाट्य समारोह में किया जाएगा। कार्यशाला के आयोजन हेतु हल्द्वानी के वरिष्ठ रंगकर्मियों की बैठक आनंदा एकेडमी में आयोजित की गई जिसमे महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में शैलनट के अध्यक्ष राजीव कुमार शर्मा, कला निदेशक डॉ. डीएन भट्ट, आनंदा एकेडमी के निदेशक भूपेंद्र सिंह बिष्ट, प्रधानाचार्या माया विष्ट, वरिष्ठ रंगकर्मी गौरव जोशी, डॉ. दीपक मेहता, ललित कर्नाटक, डॉ. दिनेश जोशी, डॉ. हरीश जोशी, दिनेश पांडे डॉ. विवेक पांडे, डॉ.भारती भण्डारी रहे। अध्यक्ष राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि प्रतिभागियों का चयन दिनांक 26 अगस्त 2025 (सायं 4 बजे) को आडीशन के माध्यम से आनन्दा अकादमी में किया जाएगा।