समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी में बुधवार को बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। इस दौरान दमुवादूंगा शिवपुरी स्थित रकसिया नाला उफान पर रहा। वहां खड़ी बाइक पानी में बह गयी। इधर तिकोनिया में नहर चोक होने के कारण वन विभाग कार्यालय में पानी भर गया।