समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले में मानसूनी बारिश से गौला, कोसी व नंधौर नदी का जलस्तर बढ़ गया है। नाले भी उफान पर हैं। वहीं जिले में राज्य मार्ग समेत 10 सड़कें बंद हो गयी। जिले में बीती 24 घंटे में सबसे अधिक 95.5 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। यह जानकारी आज सोमवार 01, जुलाई को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से दी गई है।