समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी में काठगोदाम गौलापार बाईपास रोड स्थित स्लाटर हाउस के पास आज बृहस्पतिवार 17 मार्च को महिला ट्रेन की चपेट में आ गयी। संभावना जताई गई कि जैसलमेर से लौट रही रानीखेत एक्सप्रेस की चपेट में आने से हादसा हुआ होगा। रेलवे ट्रेक पर सुबह लगभग 6:30 से 7:00 बजे के बीच अज्ञात महिला ट्रेन की चपेट में आ गई, जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बनभूलपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना करते हुए स्थानीय लोगों से पूछताछ शुरू कर दी। महिला की उम्र करीब 45 से 50 वर्ष के बीच है, उसकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।