समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड
काठगोदाम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक में काम होना है। इसके चलते रेल विभाग ने चार ट्रेनों का संचालन हल्द्वानी व लालकुआं रेलवे स्टेशन से करने का निर्णय लिया है। रेलवे सूत्रों के अनुसार 26 फरवरी से 12 मार्च तक यह व्यवस्था रहेगी। इस अवधि में गाड़ी संख्या 15014 रानीखेत एक्सप्रेस लालकुआं से जैसलमेर तथा जैसलमेर से लालकुआं स्टेशन तक चलेगी। इसके अलावा गाड़ी संख्या 15036 संपर्क क्रांति भी लालकुआं से दिल्ली और वहां से वापस लालकुआं तक चलेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 15044 काठगोदाम-लखनऊ एक्सप्रेस काठगोदाम के बजाय हल्द्वानी स्टेशन से चलेगी। साथ ही देर शाम चलने वाली गाड़ी संख्या 14119 काठगोदाम से देहरादून भी हल्द्वानी स्टेशन से चलेगी। यह दोनों गाडियां भी 26 फरवरी से 12 मार्च तक इस व्यवस्था के साथ चलेंगी। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार हावड़ा एक्सप्रेस, देहरादून जनशताब्दी व दिल्ली जाने वाली शताब्दी काठगोदाम रेलवे स्टेशन से पहले की तरह चलेंगी।