रामनगर के ढेला में शहीदों की याद में लगी पुस्तक प्रदर्शनी

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

राजकीय इंटर कालेज ढेला में शहीदों की याद में दो दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी की विधिवत शुरुआत हुई। 19 साल की उम्र में देश की आजादी के लिए शहीद हो जाने वाले करतार सिंह सराभा के जन्मदिन पर आज शुक्रवार 24 मई को शुरू हुई। पुस्तक प्रदर्शनी की शुरुआत सराभा के चित्र पर माल्यार्पण से हुई। उसके पश्चात बच्चों द्वारा सफदर हाशमी की कविता किताबें करती हैं बातें बीते जमानों की,दुनिया की इंसानों की का सामूहिक पाठ किया।प्रधानाचार्य श्रीराम यादव में बच्चों का आह्वान किया कि वे इस पुस्तक मेले से किताबें ले जा गर्मियों की छुट्टियों में इनका अध्ययन कर अपने ज्ञान का विकास करें।विद्यालय के पुस्तकालय प्रभारी नवेंदु मठपाल ने जानकारी दी कि पुस्तक मेले में बच्चों की उम्र और बाल मनोविज्ञान को ध्यान में रख दो हजार से अधिक किताबों की व्यवस्था की गई है।इन पुस्तकों में नेशनल बुक ट्रस्ट,एकलव्य प्रकाशन,इकतारा प्रकाशन की किताबें मुख्य रूप से रहीं। पुस्तक मेले का समापन कल 25 मई को श्रीदेव सुमन की जयंती पर किया जाएगा। किताबों में आजादी के आंदोलन के क्रांतिकारियों के जीवन पर भी पुस्तकें उपलब्ध रहीं। इस मौके पर श्रीराम यादव,नवेंदु मठपाल,मनोज जोशी,सी पी खाती,उषा पवार,जया बाफिला,कोमल जलाल,भूमिका अधिकारी, गौरी मिश्रा,क्षहिमानी फर्त्याल आदि मौजूद थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here