समाचार शगुन उत्तराखंड

नैनीताल जिले के रामनगर में पुछड़ी के वन आरक्षित क्षेत्र में विगत दिनों प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। उसी क्षेत्र में गरीब बच्चों एवं कूड़ा बिनने वाले बच्चों के लिए रचनात्मक शिक्षक मंडल द्वारा विगत 4 वर्षों से चलाएं जाने वाले ज्योतिबा,सावित्रीबाई सायंकालीन स्कूल पर भी संकट छा गया। स्कूल भी प्रशाशन द्वारा टचिंग ग्राउंड के लिए लिए लगाए गए तारबाड़ के भीतर आ गया है पर स्कूल को संचालित करने वाली टीम ने हिम्मत नहीं हारी और आज उन्होंने वहां पर आने वाले बच्चों को तार बाड़ के बाहर जमीन पर बैठा कर ही उनकी पढ़ाई शुरू कर दी बड़ी संख्या में बच्चे पढ़ने के लिए पहुंचे और उनको नियमित रुप से पढ़ाने वाले सुजल एवं पिंकी के साथ-साथ शिक्षक मंडल से जुड़े नवेंदु मठपाल ,नंदराम आर्य,सुभाष गोला बालकृष्ण ने भी अन्य गतिविधियां कराते हुए उनकी पढ़ाई जारी रखी रचनात्मक शिक्षक मंडल के राज्य संयोजक नवेद मठ पाल ने कहा की उनकी आज स्थानीय विधायक माननीय दीवान सिंह बिष्ट जी से विद्यालय के संबंध में टेलीफोनिक वार्ता हुई है उन्होंने आश्वस्त किया है कि बच्चों की पढ़ाई को किसी भी कीमत पर बाधित नहीं होने दिया जाएगा शिक्षक मंडल की टीम ने स्थानीय प्रशासन से भी मांग की है कि यहां इस स्कूल में 200 से अधिक बच्चे जो कि अत्यधिक गरीब परिवारों से आते है जुड़े हुए हैं अतः उनकी पढ़ाई कैसे व्यवस्थित इसकी व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित की जाए।



